प्रधानमंत्री मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सफलता की पहली शर्त सफल होने का विश्वास ही है. ये नया संसद भवन इस विश्वास को नई बुलंदी देने वाला है. ये विकसित भारत के निर्माण में हम सभी के लिए नई प्रेरणा बनेगा. ये संसद भवन हर भारतीय के कर्तव्य भाव को जागृत करेगा. हमे नेशन फर्स्ट की भावना से आगे बढ़ना होगा. देखें पीएम मोदी का संबोधन.
PM Modi on Sunday inaugurated the new building of parliament. In his address, PM Modi said that New Parliament is reflection of aspirations of new India. The new Parliament isn't just a building, it is the symbol of the aspiration of the 140 crore people of India. Watch his address.