लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने गुजरात स्थित प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी से अपना संबोधन दिया. पीेएम ने इस मूर्ति का उद्घाटन आज से पांच साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. यह स्थल गुजरात के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है और अब तक करोड़ों पर्यटकों को आकर्षित कर चुका है. अपने संबोधन में पीएम ने कहा 'जहां कोई नहीं पहुंच पाया वहां भारत पहुंचा है'.