प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित किया. कोरोना काल में पीएम मोदी का ये 10वां संबोधन है. इससे पहले कल ही भारत ने 100 करोड़ डोज कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत एक वेद वाक्य से की. इसे समझाते हुए उन्होंने कहा कि इस वाक्य को भारत के संदर्भ में देखें तो हमने कर्तव्य का पालन भी किया और सफलता भी मिली. 21 अक्टूबर को भारत ने 1 बिलियन वैक्सीन डोज का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ भारतीयों की कर्तव्य शक्ति लगी है. पीएम मोदी ने इसके लिए देश को बधाई दी. साथ ही उन्होंने आगे वाले त्योहारों को लेकर देशवासियों को अलर्ट किया देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.
Prime Minister Narendra Modi said 100 crore Covid-19 vaccinations was not just a number but a testament that India could achieve a tough aim successfully. Addressing the nation on Friday, PM Modi said, "100 crore vaccinations is not just a number but the beginning of a new chapter in the history of the country. It shows that the country works hard for the fulfilment of its goals."