पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने देश के लोगों को गलत हाथों में जाने से बचाया है. एनडीए के सभी सहयोगी राजनीति सौहार्द और शांति बनाए रखने का प्रयास करते हैं.एनडीए सरकार ने प्रणब दा को भारत रत्न दिया. वह जीवनभर कांग्रेसी रहे लेकिन एनडीए ने उन्हें सम्मान देने से संकोच नहीं दिया. ये एनडीए सरकार ही थी जिन्होंने मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, गुलाम नबी आजाद, तरुण गोगोई और ना जाने कितने विपक्षी नेताओं को सम्मान दिया.