scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi at Red fort: 'इस लाल किले ने गुरु तेग बहादुर की शहादत को देखा है', देखें क्या बोले पीएम

PM Modi at Red fort: 'इस लाल किले ने गुरु तेग बहादुर की शहादत को देखा है', देखें क्या बोले पीएम

नई द‍िल्ली का लाल किला गुरुवार को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर विशेष आयोजन का गवाह बना. पीएम मोदी इस पर्व पर लाल क‍िला पहुंचे और मत्था टेका. साथ ही गुरु तेग बहादुर को समर्प‍ित स्मारक डाक टिकट और स‍िक्के का भी व‍िमोचन क‍िया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को संबोधित क‍िया. इस दौरान उन्होंने कहा क‍ि इस लाल किले ने गुरु तेग बहादुर की शहादत को देखा है. उन्होंने कहा क‍ि आज हम जहां हैं, अपने लाखों-करोड़ों स्वाधीनता सेनान‍ियों के त्याग और बल‍िदान के कारण हैं. और क्या रहा उनके संबोधन में खास, जानने के ल‍िए देखिए ये वीड‍ियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on the 400th birth anniversary of Sikh guru Tegh Bahadur at the Red Fort on Thursday. PM Modi also released a commemorative coin and a postage stamp on the occasion. PM Modi mentioned the Guru Tegh Bahadur's sacrifice in his speech. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement