scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Budget Webinar: 'बच्चों को स्थानीय हुनर से कराएं परिचित,' देखें बजट वेबिनार में क्या बोले मोदी

PM Modi Budget Webinar: 'बच्चों को स्थानीय हुनर से कराएं परिचित,' देखें बजट वेबिनार में क्या बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ग्रामीण विकास क्षेत्र में केंद्रीय बजट घोषणाओं और इसके सकारात्मक प्रभाव पर राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे गांव के लिए पैसे उतनी समस्या नहीं है जितने की साइलो खत्म करना, कनवर्शन होना और उसका लाभ लेना. पीएम मोदी ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर भी जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को स्थानीय हुनर से परिचित करवाइए. वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज पर भी प्रधानमंत्री ने विस्तृत जानकारी दी. देखें ये वीडियो.

On Wednesday, Prime Minister Narendra Modi addressed the national webinar on Union budget announcements in the rural development sector and it's positive impact. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement