प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं. रवानगी से पहले एक अमेरिकी अखबार को इंटरव्यू देते हुए पीएम मोदी ने वैश्विक हालात पर खुलकर बात की. भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर कहा कि दोनों देशों के रिश्ते पहले से कहीं अधिक मजबूत और गहरे हुए हैं क्योंकि भारत भू-राजनीतिक उथल-पुथल के दौर में वैश्विक मंच पर अपनी सही जगह सुरक्षित करने के लिए आगे बढ़ रहा है.