बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रोहिंग्या समस्या से निपटने में भारत से मदद की उम्मीद जताई है. रोहिंग्या समस्या के सवाल पर शेख हसीना ने कहा, ''भारत एक बड़ा देश है. यह बहुत कुछ कर सकता है.'' शेख हसीना ने अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचने के बाद यह बात कही. रोहिंग्या समस्या पर शेख हसीना का बयान भारत के लिए क्यों मुश्किल है, आइये जानते हैं. पिछले साल संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत के करीब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं.