scorecardresearch
 
Advertisement

Quad Summit Japan: बाइडेन हुए मोदी के मुरीद, देखें भारतीय पीएम की क्यों की तारीफ

Quad Summit Japan: बाइडेन हुए मोदी के मुरीद, देखें भारतीय पीएम की क्यों की तारीफ

PM Modi Visit Quad Summit: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मंगलवार को द्वीपक्षीय मीटिंग हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में हुए क्वॉड लीडर्स समिट में हिस्सा लिया. इसमें जापान, ऑस्टेलिया, अमेरिका के मुखिया भी शामिल हुए. क्वाड मीटिंग में रूस-यूक्रेन का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा. द्विपक्षीय मीटिंग से पहले बाइडेन ने कोविड से निपटने के लिए जिस तरह भारत ने काम किया, उसके लिए मोदी की तारीफ की. देखें मोदी-बाइडेन की मुलाकात में आज क्या बातें कही गईं और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन क्यों हुए मोदी के मुरीद.

Prime Minister Narendra Modi participated in the Quad Leaders Summit in Tokyo. The key leaders of Japan, Australia, and America also participated. The issue of Russia-Ukraine dominated the quad meet. Before the bilateral meeting, Biden praised Modi for the way India worked to deal with Covid. Watch what was said in the Modi-Biden meeting and why US President Biden became Modi's admirer.

Advertisement
Advertisement