प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया. यह इस रेडियो प्रोग्राम का 79वां एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय खिलाडियों की हौंसला अफसाई करने की अपील की है. उन्होंने अपने संबोधन में त्योहारों के दौरान कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की भी हिदासत दी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने घर बनाने की कई विदेशी तकनीकों का जिक्र भी किया. इस बीच Chandigarh के Sector 29 में Cycle पर Chole Bhature बेचने वाले Sanjay Rana अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. वजह है PM Modi द्वारा अपने कार्यक्रम Mann ki Baat में उनका ज़िक्र करना. उनकी तारीफ के पीछे एक खास वजह है. असल में Sanjay Rana ने लोगों को Vaccine के प्रति प्रेरित करने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है.