scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi appreciates The Kashmir Files: ''कश्मीर फाइल्स का विरोध सच को दबाने की साजिश'', बोले पीएम मोदी

PM Modi appreciates The Kashmir Files: ''कश्मीर फाइल्स का विरोध सच को दबाने की साजिश'', बोले पीएम मोदी

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं. बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में परिवारवादी पार्टियों को कश्मीर से लेकर कन्यकुमारी तक उजागर करना है. उन्होंने कहा कि देश को परिवारवाद से मुक्ति दिलाना है. कश्मीर पर पीएम फिल्म कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए कहा कि सच को उजागर करनेवाली फिल्में बननी चाहिए. बता दें क‍ि फ‍िल्म डायरेक्टर व‍िवेक अग्न‍िहोत्री की फ‍िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. साथ ही इसपर सि‍यासी वि‍वाद छ‍िड़ा हुआ है.

Addressing the BJP parliamentary meeting on Tuesday, PM Modi asked the party MPs to fight against dynasty politics as it is dangerous for democracy. PM Modi also appreciated the recently-released film 'The Kashmir Files' and suggested that such movies should be made more often. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement