scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in QUAD Summit: 'दुनिया को बुद्ध के रास्ते पर चलने की जरूरत', क्वाड सम्मलेन में बोले पीएम मोदी

PM Modi in QUAD Summit: 'दुनिया को बुद्ध के रास्ते पर चलने की जरूरत', क्वाड सम्मलेन में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मलेन में शामिल होने के लिए जापान गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने भगवन बुद्ध का जिक्र किया और कहा कि 'आज की दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर, उनके बताए रास्ते पर चलने की बहुत ज़रूरत है. यही रास्ता है जो आज दुनिया की हर चुनौती, चाहे वो हिंसा हो, अराजकता हो, आतंकवाद हो, जलवायु परिवर्तन हो, इन सबसे मानवता को बचाने का यही मार्ग है.' इस वीडियो में देखें कि और क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

While addressing Indian diaspora in Tokyo PM Modi talked about Buddha and said, 'Today the world needs to follow the path shown by Lord Buddha. This is the way to save humanity from all the challenges facing the world, whether it is violence, anarchy, terrorism and climate change.' Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement