प्रधानमंत्री मोदी ने आज आतंक और कटट्रता पर करारी चोट की. आज शंघाई सहयोग संगठन के मंच पर प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान-तालिबान के बहाने दुनिया को आईना दिखाया. पीएम दिल्ली से वर्चुअल संबोधन में खरी-खरी सुना रहे थे और दुशांबे में बैठे इमरान उन्हें सुन रहे थे. 20वीं SCO की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान और कट्टरता को बड़ी चुनौती बताया. प्रधानमंत्री का बयान अफगानिस्तान-तालिबान और पाकिस्तान के नापाक गठजोड़ पर करारा प्रहार था. उन्होंने साफ कर दिया कि कटट्रता से ना सिर्फ विश्वास में कमी आई है बल्कि शांति और सुरक्षा के सामने भी खतरा पैदा हुआ है. अब सवाल है कि क्या इससे पाकिस्तान पर दबाव बढ़ेगा? देखें क्या है एक्सपर्ट्स की राय