scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Speech: भ्रष्टाचार और परिवारवादी राजनीति पर बरसे मोदी, लड़ाई में मांगा देशवासियों का साथ

PM Modi Speech: भ्रष्टाचार और परिवारवादी राजनीति पर बरसे मोदी, लड़ाई में मांगा देशवासियों का साथ

PM Modi on Corruption and Parivarvad: देश को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार-परिवारवाद पर बड़ा प्रहार किया. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र में जहां लोग गरीबी से जूझ रहे हैं. एक तरफ वो लोग हैं, जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है. दूसरे वे लोग हैं. जिनके पास लूटी हुई रकम रखने की जगह नहीं है. हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है. जो लोग पिछली सरकारों में बैंकों को लूट लूट कर भाग गए. हम उनकी संपत्ति जब्त कर रहे हैं. भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है. मुझे इसके खिलाफ लड़ना है. मुझे इसके खिलाफ लड़ाई को तेज करना है. मुझे 130 करोड़ भारतीयों का साथ चाहिए, ताकि मैं इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकूं. इसलिए मेरे देशवासियों ये चिंता का विषय है भ्रष्टाचार के प्रति नफरत दिखती है. लेकिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई चेतना नहीं दिखती. हमें भाई भतीजावाद खत्म करना होगा'. देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.

Marking the occasion of 75th Independence Day, in his oration from Red Fort, PM modi attacks corruption, 'parivarvad'. He stated that two big challenges we face today - corruption and 'Parivaarvaad' or nepotism. Corruption hollowing the country like a termite, we've to fight it. We've to raise awareness against 'Parivaarwaad' to realise strength of our institutions, to take country forward on the basis of merit. Those who looted India in the past governments are paying for their sins now. Watch this video.

Advertisement
Advertisement