प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं. पीएम मोदी देव दीपावली में शामिल होंगे और काशी के घाटों का दौरा करेंगे. उससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण भी इस दौरान किया. लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग किसानों को भ्रमित करने की कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन अब किसानों के साथ छल नहीं होगा. पीएम मोदी का यह बयान तब सामने आया है जब दिल्ली को हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों से घेर लिया है. दिल्ली आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे दिल्ली की सप्लाई चेन को रोकेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गंगा घाटों का दौरा करेंगे. उसके लिए काशी के घाटों पर पीएम की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. देखिए बेहद खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.