प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश के विकास को गति मिलने से लेकर लोकल फॉर वोकल, स्टार्टअप, डीबीटी के साथ अनुच्छेद 370 हटाने समेत अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने नाम लिए बिना विपक्षी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि पहले जहां जाइए, वर्क इन प्रोग्रेस का बोर्ड लगा होता था. अब देश भी वही है, फाइल भी वही है, सरकारी मशीनरी भी वही है लेकिन देश बदल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के विदेश दौरे पर हैं. तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और बातचीत कर उत्साह बढ़ाया.
Prime Minister Narendra Modi is on a three-day foreign tour. PM Modi, who reached Germany on the first leg of his three-nation tour, met people of Indian origin and encouraged them by talking.