प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. वे 72 साल के हो जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी इस मौके को खास बनाने में जुट गई है. बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बना रही है. ये कार्यक्रम 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक रखे जाएंगे. बीजेपी हर बार की तरह इस बार भी 2 हफ्तों तक देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी.