scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi की Amit Shah और Rajnath Singh के साथ बैठक, Drone Policy को लेकर हुई चर्चा

PM Modi की Amit Shah और Rajnath Singh के साथ बैठक, Drone Policy को लेकर हुई चर्चा

जम्मू में ड्रोन वाली साजिशों के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में चौकन्नी हो गई हैं. जहां जम्मू के साथ-साथ कश्मीर के अहम ठिकानों पर अलर्ट कर दिया गया है. लगातार बैठकें हो रही हैं, ड्रोन हमले की इस चुनौती से कैसे निपटा जाए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोवाल और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के साथ बैठक की. इस दौरान ऐसे हमले से निपटने के लिए ड्रोन नीति भी बनाने को लेकर भी चर्चा की गई. देखें वीडियो.

After the drone conspiracies in Jammu, security agencies are on alert mode. Several important places in Kashmir have been alerted. Meetings are being held continuously. prime minister Narendra Modi took meeting Home Minister Amit Shah, Defense Minister Rajnath Singh, and NSA Ajit Doval on this matter. Also, they discussed the making of a drone policy to deal with such attacks. Watch video.

Advertisement
Advertisement