देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा कर रहे हैं. बीते करीब एक हफ्ते से देश में लगातार नए कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्य ऐसे हैं जहां सबसे अधिक मामले आए हैं. इससे इतर देश में वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है. देखें
The virtual meet between PM Modi and all the CMs over Covid situation has began amid rising cases of COVID-19 in the country. In this meeting PM Modi will take stock of the situation and will likely assess the country's vaccination drive that began two months back. Watch video.