प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. फिजी ने अपने देश के सम्मान 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' और पापुआ न्यू गिनी ने 'द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु' से सम्मानित किया है. बता दें कि पीएम मोदी जापान से सीधे पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. आज ही उन्होंने वहां तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शिरकत की. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi has been honored by Papua New Guinea and Fiji with their highest civilian awards. Fiji has awarded PM Modi with the Companion of the Order of Fiji, in recognition of his global leadership. While PM has also been accorded the Companion of the Order of Logohu by Papua New Guinea. Watch this video.