नई संसद के उद्घाटन पर रार मचाने वाले विपक्ष को सीधे ललकार दिया लेकिन इस ललकार के साथ-साथ मोदी ने 2024 के लिए एकजुट हो रहे विपक्ष पर एक और ज़ोरदार प्रहार किया है. पीएम मोदी ने विपक्ष को बता दिया है कि दुनिया ने उन्हें बॉस क्यों माना है. 3 देशों का दौरा करके लौटे पीएम मोदी ने दिल्ली पहुंचते ही 140 करोड़ जनता को देश की ताकत बता दिया और ये भी कह दिया है कि दुनिया उनके सामने नहीं बल्कि बहुमत की सरकार के सामने झुक रही है.
On the inauguration of the new parliament, he directly challenged the opposition which was creating ruckus, but along with this challenge, Modi has made another strong attack on the opposition uniting for 2024. Watch this video to know more.