scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi In Berlin: बर्लिन में कांग्रेस पर मोदी का कटाक्ष, राजीव गांधी के बयान के सहारे साधा निशाना

PM Modi In Berlin: बर्लिन में कांग्रेस पर मोदी का कटाक्ष, राजीव गांधी के बयान के सहारे साधा निशाना

जर्मनी की जमीन से पीएम मोदी ने बताया कि आखिर क्यों दशकों तक भारत को तेज रफ्तार तरक्की का इंतजार करना पड़ा. क्या थी वो खामियां जो देश के लिए अड़चन बन गईं. बर्लिन की धरती से पीएम ने उन खामियों का जिक्र किया और निशाने पर थी कांग्रेस. पीएम ने कांग्रेस का नाम तो नहीं लिया लेकिन विकास के लिए जारी होने वाले सरकारी पैसे की बंदरबांट पर जमकर वार किया. पीएम ने जर्मनी में जोर देकर कहा कि अब अगर भारत तरक्की कर पा रहा है तो इसकी एक वजह सियासी स्थिरता है जिसकी अहमियत को भारत के लोगों ने समझ लिया है. देखें पीएम मोदी का ये वीडियो.

PM Modi attacked the opposition party Congress from Berlin. He told why India had to wait for decades to make progress and develop. He said that now if India is able to progress, then one of the reasons for this is political stability. Watch this video of PM Modi.

Advertisement
Advertisement