scorecardresearch
 
Advertisement

राष्ट्र के नाम संबोधन: PM Modi ने बताया क्या हो Corona की Second Wave से लड़ने की रणनीति

राष्ट्र के नाम संबोधन: PM Modi ने बताया क्या हो Corona की Second Wave से लड़ने की रणनीति

कोरोना की दूसरी लहर में बिगड़ते हालातों के बीच ये सवाल लगातार देश की जनता के दिमाग में घूम रहे हैं. ऐसे में दूसरी लहर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर राष्ट्र को संबोधित किया और हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की. पीएम मोदी ने साफ किया कि लॉकडाउन आखिरी विकल्प है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी पर भी चुप्पी तोड़ी. मोदी ने साफ किया कि ऑक्सीजन की कमी पर काम किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वैक्सीन पर भी जोर दिया जा रहा है. देखें

Prime Minister Narendra Modi in his address to the nation on the prevailing coronavirus crisis, appealed to the state governments to take migrant workers into confidence and assure them that they would soon be vaccinated against Covid-19. Meanwhile, at a time when several states have imposed night curfews and lockdown, PM Modi said the endeavour should be to protect ourselves from lockdown.

Advertisement
Advertisement