scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Analysis: असली नकली का फर्क बना मुश्किल, 'डीपफेक' वीडियो पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

Sudhir Chaudhary Analysis: असली नकली का फर्क बना मुश्किल, 'डीपफेक' वीडियो पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक को लेकर गहरी चिंता जताई है और कहा कि डीपफेक समाज में बड़ी अशांति पैदा कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि लाइन से हटकर एक लाइन भी हंगामा खड़ा कर सकती है. उन्होंने कहा कि जेनरेटिव एआई के माध्यम से तैयार तस्वीरों या वीडियोज में एक स्पष्ट डिस्क्लेमर होना चाहिए जिसमें लिखा हो कि यह डीपफेक का उपयोग करके बनाया गया है.

Prime Minister Narendra Modi has expressed deep concern about deepfakes and said that deepfakes can create great unrest in society. He said that photographs or videos created through generative AI should have a clear disclaimer stating that it has been created using deepfakes.

Advertisement
Advertisement