scorecardresearch
 
Advertisement

Birbhum Violence: 'ऐसे गुनाह करने वालों को माफ न करे जनता', बीरभूम ह‍िंसा पर और क्या बोले पीएम मोदी

Birbhum Violence: 'ऐसे गुनाह करने वालों को माफ न करे जनता', बीरभूम ह‍िंसा पर और क्या बोले पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल की धरती एक बार फिर से रक्तरंजित हुई है. सूबे के बीरभूम के इलाके रामपुरहाट में स‍ियासी हिंसा की आग ने 8 जिंदगियों को जलाकर खाक कर दिया है. हर बार की तरह सियासी बयानबाजी परवान पर है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा पर राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है. बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो ममता ने इसे बंगाल को बदनाम करने की साजिश बताया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की न‍िंदा की है. उन्होंने एक तरफ ममता बनर्जी सरकार का नाम लेते हुए कहा है क‍ि मैं उम्मीद करता हूं क‍ि बंगाल सरकार इस ह‍िंसा की जांच कर इंसाफ द‍िलाएगी, वहीं बंगाल की जनता से आह्वान क‍िया क‍ि ऐसे गुनाह करने वालों को माफ न करे .बीरभूम ह‍िंसा पर और क्या बोले पीएम मोदी, जानने के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

PM Modi expressed condolences for the violent incident in Birbhum, West Bengal. He also urged the people of Bengal to never forgive the perpetrators of such incidents and those who encourage such criminals. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement