scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi on Mulayam Singh Death: ''उनके साथ मेरा रिश्ता बेहद खास किस्म का था...'', देखें मुलायम को याद करके क्या बोले पीएम मोदी

PM Modi on Mulayam Singh Death: ''उनके साथ मेरा रिश्ता बेहद खास किस्म का था...'', देखें मुलायम को याद करके क्या बोले पीएम मोदी

सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी. मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. मुलायम को याद करते हुए पीएम ने कहा कि उनके साथ मेरा रिश्ता बेहद खास किस्म का था. उनकी सलाह मेरे लिए अमानत है.

Former Uttar Pradesh Chief Minister and Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav passed away early on Monday, October 10. Earlier, Mulayam Singh Yadav was shifted to the ICU at Medanta Hospital in Gurugram after his health deteriorated. Prime Minister Narendra Modi has mourned over Mulayam Singh's death. While addressing in a program, PM Modi remembered him and said his advises and blessings will always be precious for me. Watch this video.

Advertisement
Advertisement