प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के प्रति सम्मान को प्रदर्शित किया. मोदी ने पवार को कुर्सी पर बिठाया और उनके साथ दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे. इस मुलाकात के राजनीतिक प्रभाव पर चर्चा में पवार के एनडीए में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.