scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi J-K Visit plan: 370 हटने के बाद मोदी करेंगे अपनी पहली J-K यात्रा, जान‍िए क्यों

PM Modi J-K Visit plan: 370 हटने के बाद मोदी करेंगे अपनी पहली J-K यात्रा, जान‍िए क्यों

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. उससे ठीक दो द‍िन पहलेजम्मू के सुजवां इलाके में CISF की बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में CISF के ASI शहीद हो गए और एक जवान जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके से भागने में कामयाब रहे दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और मुठभेड़ में ढेर कर द‍िया. दरअसल ये धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी का पहला जम्मू-कश्मीर का राजनीतिक दौरा है. पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल यानी रविवार को सांबा के पल्ली गांव आ रहे हैं. जहां वे जम्मू-कश्मीर को कई सौगातें देंगे. जान‍िए पीएम मोदी के इस दौरे का पूरा कार्यक्रम.

Advertisement
Advertisement