scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: दिल्ली में बिना ड्राइवर दौड़ी मेट्रो, मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

VIDEO: दिल्ली में बिना ड्राइवर दौड़ी मेट्रो, मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नई दिल्ली मेट्रो के सफर में आज एक और नई सौगात जुड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. पहले चरण में ड्राइवरलेस मेट्रो मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक दौड़ेगी, जिसे बाद में आगे भी बढ़ाया जाएगा. ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से 3 साल पहले मेजेंटा लाइन की शुरुआत हुई थी, अब इसी लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत हो रही है. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi today inaugurated India’s first driverless train on Delhi Metro’s Magenta Line and launched National Common Mobility Card on the Airport Express Line, via video conferencing. PM Modi said, The inauguration of the first driverless metro train shows how fast India is moving towards smart systems. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement