scorecardresearch
 
Advertisement

Modi France Visit: कैसा रहा मोदी का फ्रांस दौरा, मैक्रों के साथ किन मुद्दों पर हुई चर्चा, जानें

Modi France Visit: कैसा रहा मोदी का फ्रांस दौरा, मैक्रों के साथ किन मुद्दों पर हुई चर्चा, जानें

यूरोप दौरे के आखिर में पीएम मोदी ने पेरिस मे फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. भारत फ्रांस रिश्तों के 70 साल पूरे होने और रणनीतिक भागीदारी के 24 साल होने के मौके पर ये मुलाकात हुई. दोनों देश इस मुलाकात से और करीब आए. रक्षा, समुद्री सुरक्षा, सिविल न्यूक्लियर और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रो में रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत बनाने पर दोनों शीर्ष नेताओं ने चर्चा की. जंग ही नहीं मैक्रों और पीएम मोदी ने जंग से उपजे दूसरे खतरों पर भी बात की और चर्चा की कि कैसे जंग की वजह से दुनिया को होने वाली दिक्कतों से बचाने में दोनों देश मदद कर सकते है. देखें पूरी खबर.

PM Modi met the newly elected French President Emmanuel Macron in Paris. They discussed further strengthening partnerships in defense, maritime security, civil nuclear, and green energy. They also discussed the ongoing war between Russia and Ukraine. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement