भारत और फ्रांस के बीच दो रक्षा सौदों पर सहमति बनी है. भारत, फ्रांस से जो राफेल फाइटर जेट खरीद रहा है, उसे राफेल-M यानी राफेल-मरीन कहते हैं. दूसरी डील, तीन Scorpene Submarines को लेकर है, जिनका निर्माण पूर्व में हुई एक डील के तहत भारत में ही होगा. देखें ये वीडियो.