आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहराया. पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित किया. इससे पहले पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई भी दी. पीएम ने अपने संबोधन में मणिपुर, युवा शक्ति, ग्लोबल ऑर्डर-पॉलिटिकल इक्वेशन, महिला सशक्तिकरण के साथ विश्वकर्मा योजना का ऐलान भी किया. देखें पूरा भाषण.
Marking the 77th Independence Day, Prime Minister Narendra Modi, in his address from Red Fort said that the situation in Manipur is improving. He said, 'India stands with the people of Manipur'. PM Modi began his address to the nation on the occasion after unfurling the national flag. Watch full speech.