प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार मई तक तीन देशों की यात्रा पर हैं. इस दौरे में पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे. इस साल ये प्रधानमंत्री मोदी का पहला विदेश दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जर्मनी पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की. इसके बाद, बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi is on a three-day trip to Europe where he will visit Germany, Denmark, and France. He received a warm welcome from the Indian community in Berlin on his trip to Germany on Monday. During this, PM Modi received a Guard of honor with grandeur. Watch this video for detailed information.