कोरोना पर पीएम मोदी ने आज पूर्वोत्तर राज्यों के सीएम के साथ बातचीत में कई अहम मुद्दों को छुआ. उन्होंने हिल स्टेशनों पर लापरवाही को लेकर नाराजगी दिखाई तो ये भी कहा कि कोरोना के हर वेरिएंट पर नजर रखने की जरूरत है. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने लोगों की बढ़ती भीड़ को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति से हम सब भलीभांति परिचित हैं. कोविड की दूसरी लहर के दौरान अलग-अलग सरकारों द्वारा मिल कर जो सामूहिक प्रयास किए हैं उसका परिणाम भी दिख रहा है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट के कुछ जिले हैं जहां संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इन संकेतों को हमें पकड़ना होगा और हमें और सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को भी लगातार सतर्क करते रहना होगा. पीएम ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमे माइक्रो लेवल पर और सख्त कदम उठाने होंगे. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi held a Covid-19 review meeting with the chief ministers of northeastern states on Tuesday. While addressing the meeting, PM asked people to continue following Covid norms to stop the onset of a third wave. He advised that with the decline in the coronavirus cases do not show a lackadaisical attitude towards the virus and be carefree. He stated that to combat the possible third wave of Covid-19, we need to continue to accelerate the vaccination process. Watch this video.