8 March को पूरी दुनिया में Women's day मनाया गया. India में भी लोगों ने महिलाओं को Womens day की शुभकामनाएं दीं. लेकिन इन सबके बीच PM Modi ने बिल्कुल अलग तरीके से, अपने ही अंदाज़ में women's day celebrate किया. PM modi ने इस खास मौके पर देश की महिलाओं के हाथों से बनी चीज़ों की खरीदारी की. PM Modi ने ये सारी Shopping online की और वो भी Indian websites के ज़रिए. तो आज हम आपको बताएंगे कि पीएम मोदी ने क्या-क्या खरीदा और कहां से खरीदा.