scorecardresearch
 
Advertisement

Budget पर सरकार ने कैसे बदली 'सोच और अप्रोच', PM Modi ने बताया

Budget पर सरकार ने कैसे बदली 'सोच और अप्रोच', PM Modi ने बताया

आज यानी 4 फरवरी 2021 को ऐतिहासिक चौरी चौरा घटना का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल उद्घाटन किया. चौरी चौरा की घटना को याद करने के लिए यूपी सरकार इस वर्ष चौरी चौरा की घटना का शताब्दी समारोह मना रही है. ये साल 1922 में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी घटना है. इस समारोह में पीएम मोदी ने भारतीय बजट की भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले बजट को वोटबैंक का बहीखाता बनाया गया था. लेकिन हमारी सरकार ने किसी पर भी कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. देखें और क्या बोले.

Prime Minister Narendra Modi attends inauguration of the Chauri Chaura Centenary Celebrations at Chauri Chaura in Gorakhpur, Uttar Pradesh, via video conferencing. During this, PM Modi said, our government changed the 'thinking and approach' on the budget. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement