क्वाड बैठक में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी जापान के दो दिन के दौरे पर हैं. पीएम का टोक्यो के एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. साथ ही जब वे भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे तो यहां पीएम मोदी का भव्य़ स्वागत हुआ. भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे से टोक्यों को गुंजायमान कर दिया. पीएम मोदी ने स्वागत में पहुंचे बच्चों से भी गर्मजोशी से मुलाकात की. बच्चों से उन्होंने बातें भी और ऑटोग्राफ भी दिया. इतना ही नहीं, कुछ जापानी बच्चों ने पीएम मोदी से हिंदी में बात की. देखें क्या हुई उनके बीच बातचीत.
Prime Minister Narendra Modi, who is in Japan on a two-day visit to attend the Quad summit, was welcomed by the Indian diaspora as well as Japanese citizens at a hotel in Tokyo on Monday. What stood out during his interaction with them was his conversation with the children there.