प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के लोकार्पण के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने उस नारे का जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने उनकी 'कब्र खोदने' की बात कही थी. पीएम मोदी ने ये भी बताया कि उन्हें जेल में डालने की कोशिश हुई थी. देखें ये वीडियो.
Addressing the party workers on the inauguration of BJP's central office in Delhi, PM Modi hit back at Congress over 'Kabar' remark and also said that there was an attempt to put him in jail by Congress. Watch this video for more.