प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के सदस्यों का राष्ट्रपति के भाषण पर अपने विचार रखने के लिए आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि आलोचना जीवंत लोकतंत्र का एक आभूषण है लेकिन अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर है. उन्होंने कहा कि संस्कार, स्वभाव से लोकतंत्र को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था में डबल ए वेरिएंट वाले बयान पर पलटवार किया. वीडियो में देखें पीएम ने क्या कहा.
Taking a veiled dig at Congress leader Rahul Gandhi, PM Modi says, "What does their leader say that industrialists are a variant of Covid? What are you saying? At least tell him that you are damaging the Congress." Watch.