scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Assam: असम के दिफू पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राज्य को मिलेगी बंपर सौगात

PM Modi in Assam: असम के दिफू पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राज्य को मिलेगी बंपर सौगात

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को असम के दौरे पर हैं. इस दौरान वो दिफू पहुंचे जिसके बाद भव्य स्वागत हुआ. बता दें कि यहां पर वो कई विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान वो अमृत सरोवर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरे पर राज्य को बंपर सौगात मिलने की उम्मीद है. थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री मोदी रैली संबोधित करेंगे। इस वीडियो में देखें कि इस बार असम के लिए क्या हैं मोदी के आगे के प्लान?

PM Modi visits Assam today, to address rally at Diphu. Prime Minister Narendra Modi is in Assam on Thursday and will lay the foundation stone for several projects in Assam. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement