scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi with Kids: जब बच्ची ने पीएम मोदी को बताया अपना आइकॉन तो क्या बोले प्रधानमंत्री, नन्हीं मान्या से जानें

PM Modi with Kids: जब बच्ची ने पीएम मोदी को बताया अपना आइकॉन तो क्या बोले प्रधानमंत्री, नन्हीं मान्या से जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के यूरोप दौरे पर है. सोमवार को इस दौरे का पहला दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूरोप दौरा शुरू हो गया है. इसके लिए वह जर्मनी पहुंच चुके हैं. वह डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे. दौरे के दौरान पीएम मोदी जब बर्लिन पहुंचे तो वहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद भारतीय मूल के बच्चों से भी मुलाकात की. इस बीच एक बच्ची ऐसी भी थी जिसने प्रधानमंत्री मोदी के लिए खूबसूरत तस्वीर बनाई थी. देखें नन्ही मान्या से एक्सक्लूसिव बातचीत.

PM Modi is on 3 days tour of Europe. PM Narendra Modi has arrived in Berlin, Germany on Monday. Here he met with kids and also gave autographs to them. Watch this video to know what he said to this little girl Manya.

Advertisement
Advertisement