scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Germany: मिशन जी-7 पर पीएम मोदी, बवेरियन बैंड से हुआ शानदार स्वागत, देखें तस्वीरें

PM Modi in Germany: मिशन जी-7 पर पीएम मोदी, बवेरियन बैंड से हुआ शानदार स्वागत, देखें तस्वीरें

PM Modi in Germany: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन के लिए जर्मनी के दौरे पर हैं. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ. भारतीय समुदाय से पीएम मोदी एक बार फिर गर्मजोशी के साथ मिले. बच्चों से बात की. पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर के निमंत्रण पर म्यूनिख पहुंचे हैं. म्यूनिख पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बवेरियन बैंड ने शानदार स्वागत किया. जलवायु, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता पर जी7 शिखर सम्मेलन चर्चा में भाग लेने के अलावा, पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के मौके पर कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. देखिए पीएम के स्वागत की ये तस्वीरें.

PM Modi is on a Germany tour to attend the G-7 summit. He was very warm-heartedly welcomed by the Indians at Airport. There he also had a conversation with kids and took selfies with many Indians. He was also welcomed by the special Bavarian Band when he reached Munich at the invitation of the German Chancellor. Watch this video.

Advertisement
Advertisement