scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Liberation Day में बोले PM- तमाम सत्ताओं की उठक पटक के बाद Goa भारतीयता नहीं भूला

Goa Liberation Day में बोले PM- तमाम सत्ताओं की उठक पटक के बाद Goa भारतीयता नहीं भूला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) समारोह में शामिल हुए. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी. पीएम मोदी ने कहा कि गोवा मुक्ति विमोचन समिति के सत्याग्रह में 31 सत्याग्रहियों को अपने प्राण गंवाने पड़े थे. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अगर सरदार पटेल, कुछ वर्ष और जीवित रहते, तो गोवा को अपनी मुक्ति के लिए इतना इंतजार नहीं करना पड़ता. देखिए ये वीडियो.

PM Modi reached Goa on Sunday to participate in the 60th anniversary of Goa's Liberation day. PM felicitated the freedom fighters and veterans of 'Operation Vijay' undertaken by Indian military to liberate the state from Portuguese rule. Watch this video to know what PM Modi said.

Advertisement
Advertisement