टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया. बांदीपुर टाइगर रिजर्व उन 9 टाइगर रिजर्व में से एक था जिसे प्रोजेक्ट लॉन्च के होने के पहले चरण में ये दर्जा मिला था. कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी का का काफिला बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचा. सफारी जीप में पीएम मोदी बेहद दिलचस्पी से पूरे सफर का आनंद लेते हुए नजर आए.
In commemoration of the completion of 50 years of Project Tiger, PM Modi revealed big cats' census and took safari at Bandipur, visited Theppakadu elephant camp. PM Modi visited the Bandipur Tiger Reserve in Karnataka on Sunday and released the latest data on tigers in India.