scorecardresearch
 
Advertisement

PM in Lok Sabha: 'यूपी-उत्तराखंड-पंजाब में महाराष्ट्र-दिल्ली की सरकारों ने फैलाया कोरोना', पीएम मोदी का बड़ा वार

PM in Lok Sabha: 'यूपी-उत्तराखंड-पंजाब में महाराष्ट्र-दिल्ली की सरकारों ने फैलाया कोरोना', पीएम मोदी का बड़ा वार

PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस बीच उन्होंने विपक्ष पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि ये एक वैश्विक महामारी थी लेकिन उसे भी दलगत राजनीति के लिए घसीटा गया. उन्होंने सवाल किया कि ये कहां तक मानवता के लिए अच्छा है? प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस कोरोना काल में कांग्रेस ने तो हद कर दी, देश जब लॉकडाउन का पालन कर रहा था और WHO लोगों को सलाह देता था कि भीड़ न की जाए, उस वक्त कांग्रेस ने मुंबई में श्रमिकों को वापस अपने राज्यों में जाने के लिए टिकट बांटे जिससे कि वो उन राज्यों में कोरोना फैला सकें. इस वीडियो में देखें आगे और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Modi in Lok sabha accused the opposition of spreading Covid-19 by sending migrants to their native homes. Pm said that when people were told to stay where they were then Congress instigated migrants to leave the cities. Watch this video to know what PM said?

Advertisement
Advertisement