scorecardresearch
 
Advertisement

मन की बात: अब रेलवे स्टेशन पर भी जान पाएंगे स्वतंत्रता का इतिहास, पीएम मोदी ने बताया

मन की बात: अब रेलवे स्टेशन पर भी जान पाएंगे स्वतंत्रता का इतिहास, पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में पिछले सप्ताह रेलवे स्टेशनों पर आजोयित हुए रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब देशवासी रेलवे स्टेशन पर भी स्वतंत्रता का इतिहास जान पाएंगे. इसके लिए 24 राज्यों में फैले 75 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है, जहां यात्रियों को आजादी की घटनाओं को जानने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से 13 से 17 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की. देखें पीएम मोदी ने और क्या कहा.

In Mann Ki Baat on Sunday, Prime Minister Narendra Modi mentioned about the train and station program organized at railway stations last week. He said that now the people will be able to know the history of independence even at the railway station.

Advertisement
Advertisement