scorecardresearch
 
Advertisement

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने पढ़ी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की चिट्ठी, बोले- मेरे द‍िल को छुआ

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने पढ़ी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की चिट्ठी, बोले- मेरे द‍िल को छुआ

इस साल के आखिरी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित कर बड़ा संदेश दिया. इस दौरान, मन की बात में पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की चिट्ठी भी पढ़ी. पीएम ने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने लिखा था कि अगर वो एक भी छात्र को प्रेरणा दे सके, तो ये भी बहुत होगा. लेकिन, आज मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया है. उनका पत्र भले ही केवल छात्र से बात करता हो, लेकिन उन्होंने हमारे पूरे समाज को सन्देश दिया है. साथियों, औसत से असाधारण बनने का उन्होंने जो मंत्र दिया है, वो भी उतना ही महत्वपूर्ण है. साथियों, औसत से असाधारण बनने का उन्होंने जो मंत्र दिया है, वो भी उतना ही महत्वपूर्ण है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

In his last monthly radio program "Mann ki Baat" of this year, Prime Minister Narendra Modi gave a big message to the public on Sunday. In his address, PM Modi lauded India's Covid vaccination drive, cautioned the public about the Omicron variant, and remembered the victims of the Coonoor IAF chopper crash. PM Modi said that India has achieved an 'unprecedented feat' if the country's vaccination data is compared with that from across the world. Crossing the milestone of 140 crore doses of vaccine is the achievement of every Indian. On Omicron, PM Modi said that our scientists are continuously studying this new Omicron variant. During this, PM also remembered Group Captain Varun Singh, the lone survivor of the IAF chopper crash in Coonoor who later died. Watch this complete video for details.

Advertisement
Advertisement