प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि कैसे कोरोना काल में अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शरद राव जानते होंगे कि हमारे गुजरात में कहते हैं कि जब हरियाली होती है, और किसी ने उसी समय वो देखी हो और उसकी आखें चली जाएं तो जो जीवन भर जो हरा-भरा चित्र है वो उसकी आंखों में रहता है वैसा वक्त देश ने 2013 तक दुर्दशा में गुजारा और 2014 में अचानक हुई रोशनी में जिनकी आंखे चली गई हैं उनको पुराने दिन ही दिखते हैं. देखें आगे क्या बोले पीएम.
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday replied to the discussion on the Motion of Thanks on the President's address in the Rajya Sabha. During this, PM Modi took a dig at Congress in Rajya Sabha. While citing a saying of Gujarat, PM Modi stated that Sharad Rao must know about this. What did PM Modi say? Watch this video to know.