प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने रोजगार से लेकर महंगाई तक के मुद्दे पर अपनी बात रखी, साथ ही विपक्ष के कई आरोपों के जवाब भी दिए. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और पिछले 100 साल में मानव जाति ने इतना बड़ा संकट नहीं देखा है. अभी भी ये संकट नए-नए रूप लेकर आफतें लेकर आ रहा है. पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के कामों की सराहना हो रही है. वहीं विपक्ष पर वार करते हुए पीएम बोले कि कि अगर महात्मा गांधी की इच्छानुसार कांग्रेस न होती तो क्या होता. मोदी ने कहा, ''अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता, अगर कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चस्पे के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता. केंद्र और राज्यों को लेकर जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अतीत की कई राजनीतिक घटनाएं गिनाईं और पलटवार किया. देखें पूरी वीडियो.
PM Narendra Modi on Tuesday gave a reply to the debate on Motion of Thanks on President’s address in Rajya Sabha. PM Modi said that the world is lauding India's Covid management. India is moving fast towards the 100 percent vaccination goal. Over 80 crore people got free rations during pandemic. 5 crore rural households got tapped water during pandemic. During this Modi also jibed at the congress and other opposition. Watch this video.