scorecardresearch
 
Advertisement

Modi In Shimla: 'तो मैं आपको चुनाव लड़वा देता', जब कर्नाटक की लाभार्थी से बोले मोदी

Modi In Shimla: 'तो मैं आपको चुनाव लड़वा देता', जब कर्नाटक की लाभार्थी से बोले मोदी

पीएम मोदी आज शिमला पहुंचे हैं जहां उन्होंने अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मलेन में हिस्सा लिया और उनकी सरकार द्वारा शुरू किये गए योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद किया. इससे देशभर से करीब 17 लाख लोग वर्चुअली जुड़े, जिनमें कई प्रदेशें के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 21 हजार करोड़ से ज्यादा की किसान सम्मान सेवा निधि की ग्यारहवीं किश्त के रूप में जारी की. इस योजना में अब तक एक लाख 80 करोड़ की राशि किसानों में बांटी जा चुकी है. किसान सम्मान सेवा निधि के कुछ लाभार्थी शिमला के कार्यक्रम में मौजूद रहे बाकी वर्चुअली इससे जुड़े.

PM Modi has reached Shimla today. He participated in the Garib Kalyan Sammelan on the completion of 8 years of his government. Modi directly interacted with the beneficiaries of the schemes launched by his government in the last 8 years. Watch this video.

Advertisement
Advertisement